हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
ग्राम उपका मां नर्मदा की पावन धरा मंदिर परिसर में हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्री संतोष यादव सह विभाग कार्यवाह बिलासपुर समाजसेवी ने हिंदू रीति- नीति, जीवन जीने की तरीके को विस्तार से पंच परिवर्तन विषय के माध्यम से समझाया। उन्होंने परिवार में हिंदू समाज संगठन, कुटुंभ प्रबोधन, पर्यावरण सुरक्षा को छोटे-छोटे कहानी के माध्यम से अपने विचार रखे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को किया
विशिष्ट अतिथिश्री मनहरण कश्यप , श्री ईश्वर उरैती सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत करवा, श्री निरंजन सिंह पैकरा जी कृषि स्थाई समिति सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, अध्यक्षता रामखिलावन यादव जी कार्यक्रम की संयोजक श्री अवधेश कश्यप जी ने भी अपने विचार रखे। हिंदू समाज को संगठित रहने के संबंध में बच्चों द्वारा सुआ नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार दिए । इस हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री भानु प्रताप कश्यप मंडल पालक पोड़ी (मोहदा)द्वारा किया गया। गीत संदीप जायसवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक “भारत माता का पूजन” कार्यक्रम हुआ साथ ही प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समाधान हुआ।
संवाददाता – भानुप्रताप कश्यप

