अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच।
बहराइच-गोंडा राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली व अनुबंधित रोडवेज बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। 27 सितम्बर को हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार बहराइच की तरफ से सीमेंट लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली व गोंडा की तरफ से आ रही अनुबंधित रोडवेज बस अयोध्या डिपो, दोनों आर्यावर्त बैंक खुटेहना के पास पहुंची, जो आपस में टकरा गईं, जिसमें बस का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बस के अंदर सवार पटेल नगर गोंडा निवासी सना(2) पुत्री जमाल, मोहम्मद नगर डीहा रामगांव के शिवम(8) पुत्र खेलावन, की मौत हो गयी। वहीं सना की मां शबनम, रामखेलावन, लक्ष्मी, नैना, विहार बेगूसराय निवासी सौरभ पुत्र नाथे, गोंडा निवासी मीना पत्नी लड्डन,अर्पित पुत्र मनोज सहित लगभग 1 दर्जन यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रमेश यादव, तेज प्रताप सिंह, अशफाक आलम, सुनील गुप्ता, राम लखन सिंह, कृष्णा, घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को फौरन जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंचाया गया, तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटनास्थल का जायजा लेने पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी भी पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक पयागपुर श्याम देव चौधरी ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।