सफाई सेवा में बदलाव सफाई कार्य हुआ प्रभावित, विधायक को दिया ज्ञापन
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): भीषण एक्सीडेंट में प्रयागराज के भा ज पा नेता राजू यादव की हुई दर्दनाक मौत
डीग – डीग जिले के कुम्हेर कस्बे में इन दिनों सफाई व्यवस्था हुई ठप्प, 1 जनवरी से दूसरी फर्म को सौंपी गई थी सफाई की जिम्मेदारी लेकिन दूसरी फर्म के अस्थाई सफाईकर्मी अभी तक नहीं पहुंचे अपने कार्यस्थल, कुम्हेर कस्बे के सभी वार्डों में गंदगी से लोग हैं बेहद परेशान, सफाई सेवा में बदलाव के कारण सफाई कार्य हुआ प्रभावित, नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही चरमरा गई कस्बे की सफाई व्यवस्था जिसपर कुम्हेर कस्बे में अस्थाई सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन।
पीड़ितो के अनुसार डीग विधायक शैलेश सिंह को भी सौंपा ज्ञापन, पुरानी ठेका प्रणाली में सफाई कार्य कराने की रखी मांग, ज्ञापन में अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 10-12 साल से कुम्हेर नगर पालिका में कर रहे हैं सफाई कार्य लेकिन 1 जनवरी से नगर पालिका में किसी सोनचिरैया शहरी आजीविका केंद्र संस्थान को दिया है सफाई का टेंडर, पूर्व में अस्थाई सफाई कर्मियों को ठेकेदार द्वारा प्रतिमाह दिए जाते थे 7000₹ लेकिन अब नई कंपनी द्वारा 6400₹ प्रतिमाह देने की कही गई है बात।

