अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता- शहजाद वेग
इसे भी पढ़ें (Read Also): 167वीं वाहिनी बीएसएफ के जवानों ने रोपे पौधे
टीकमगढ़ -मध्य प्रदेश
टीकमगढ़। शहजाद वेग आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में अटल जी पर केंद्रित प्रर्दशनी का उद्घाटन हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवन की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की उपलब्धियों एवं उनके जीवन संधर्ष के बारे में विभिन्न छायाचित्रों के माध्यम से जानकारी देखी व कार्यकर्ताओं को बताई। कार्यालय में प्रर्दशनी कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष भट्ट, वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, रोहित खटीक, रीतेश भदौरा, अभिषेक खरे रानू, अंकित तोमर, प्रफुल्ल द्विवेदी, प्रतेंद्र सिंधई, जिनेंद्र धुवारा,नरेश तिवारी, अनीश खान, विभा श्रीवास्तव, पुष्पा यादव, मीरा खरे, के के अग्रवाल,रोहित वैसाखिया, पंकज प्रजापति, शिवचरण उटमालिया, देवेंद्र सेन, मनोहर अहिरवार,सूरज कड़ा,विनोद कड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से हम सभी को राष्ट्र भक्ति की प्ररेणा लेने की जरुरत है जिन्होंने अपनी पूरा जीवन देश के लिए अर्पण कर दिया,गांव गांव को शहर से जोड़कर उनके विकास का रास्ता बनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि भाजपा द्वारा अटल स्मृति पर्व में पूरे सप्ताह में सभी मंडलों एवं बूथों पर कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। आज कार्यालय में अटल जी पर केंद्रित प्रर्दशनी का सभी जिले वासियों के लिए रखी गई है , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ,एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने विरोधियों को भी नतमस्तक कर दिया, उन्होंने देश के लिए ऐसे कदम उठाए जिससे देश की दिशा ही बदल गई।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के पिता अमर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि।
टीकमगढ़ में सांसद निवास पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ वीरेंद्र कुमार के पिताजी अमर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, उनके दिखाए मार्ग को याद किया गया, उनके संधर्ष एवं उनके द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों के लिए उन्हें याद किया गया।

