गदरपुर/गूलरभोज – ग्राम महावीर नगर में नाहल नदी के किनारे तेंदुआ और उसके दो शावकों के पदचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण कर पदचिह्नों की पुष्टि की।
बीते शुक्रवार को महावीर नगर के समीप नाहल नदी किनारे गेहूं और मटर के खेत में मादा तेंदुआ और उसके दो बच्चों के पदचिह्न दिखाई दिए थे। खेत स्वामी ग्राम गुरुनानकपुर निवासी परवीन पाल सिंह ने इसकी जानकारी वन विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय भी मौके पर पहुंचे और वीडियो कॉल के माध्यम से प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) यूसी तिवारी से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; नवागत प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत ने रुपईडीहा में पत्रकारों संग की बैठक, पुलिस-मीडिया समन्वय की अपील
रविवार को रुद्रपुर रेंज की वन बीट अधिकारी पूजा बोथियाल और पंकज गहतोड़ी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने मौके पर मादा तेंदुआ और उसके दो शावकों के पदचिह्न होने की पुष्टि की। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि क्षेत्र में जल्द ही ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
वन विभाग ने ग्रामीणों को रात के समय खेतों और नदी किनारे अकेले न जाने, बच्चों को घर से बाहर न भेजने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को देने की सलाह दी है।
निरीक्षण के दौरान परवीन पाल सिंह, गोविंद भंडारी के अलावा नंदराम, रहीम खान, आनंद पाल, नवीन मेहरा सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

