अतुल्य भारत चेतना
टीकमगढ़
रिपोर्टर -शहजाद वेग
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ आलोक कुमार सिंह द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारी को महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारताम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाह,अनु अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में महिला थाना के अपराध क्रमांक 12 /25 धारा 69, 296 बीएनएस 3 (1) (ध), 3(2) (v) एससी एसटी एक्ट (दुष्कर्म)के आरोपी सोहित पाल पिता मुकन्दी पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम लिधौरा ताल थाना जतारा जिला टीकमगढ़ का अपराध कायमी दिनांक से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा ₹2000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त आरोपी को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से जिला मंडला मध्य प्रदेश से दिनांक 19.12.24 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजवीर यादव, उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक रहमान खान आरक्षक अनिल पचौरी, आरक्षक चालक प्रदीप रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; पुलिस एवं समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

