Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सस्ते दामों में लैपटॉप बेचने का विज्ञापन देने व सैक्सटार्शन के जाल में फंसाकर लोगों को ठगने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

सस्ते दामों में लैपटॉप बेचने का विज्ञापन देने व सैक्सटार्शन के जाल में फंसाकर लोगों को ठगने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर

मौके से 5 मोबाइल बरामद, 2 बाल अपचारी निरुद्ध

डीग – डीग जिले की नगर पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपी युक्कों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाल अपचारी भी निरुद्ध किए है। तलाशी में आरोपियों से पांच मोबइल बरामद किए गए है। थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज भरतपुर कैलाश विश्नोई व एसपी ओमप्रकाश मीना के निर्देशन में संचालित ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एसआई राजेश सिंह व डीएसटी टीम इंचार्ज सुल्तान सिंह द्वारा जाहिर पुत्र हनीफ निवासी बास सावत थाना सीकरी, ललित पुत्र सतीश जाट डभावली व धीरज पुत्र रतनसिंह जाटव निवासी पाठका को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। इनके अलावा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। तलाशी के दौरान उक्त आरोपियों से पांच मोबाइल बरामद किए है। और पूछताछ में इन्होंने फर्जी मोबाइल से बने वाटसअप, फेसबुक, टेलीग्राम व इस्टाग्राम आदि एप एवं अईडी का इस्तेमाल कर अनजान लोगों को सस्ते दामों में लैपटॉप बेचने का विज्ञापन देने व सैक्सटार्शन के जाल में फंसाकर लोगों को ठगते थे।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text