काशीपुर – काशीपुर नगर निगम कार्यालय में आज मेयर दीपक बाली ने जनसुनवाई कर आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों से आए नागरिकों ने साफ-सफाई, पेयजल, सड़क, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति कर समेत अन्य नगर निगम से जुड़ी समस्याएं मेयर के समक्ष रखीं।
मेयर दीपक बाली ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): अध्यक्ष राजीव,मंत्री अंकुर कोषाध्यक्ष बने सतीश,
मेयर ने कहा कि नगर निगम जनता की सेवा के लिए है और जनसुनवाई का उद्देश्य आम नागरिकों को अपनी बात सीधे जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का अवसर देना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि काशीपुर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। लोगों ने अपनी समस्याएं सुने जाने और त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया।

