हादसे को आमंत्रण दे रहा बीच रोड पर टूटा पड़ा स्ट्रीट लाइट का पोल, आवागमन में आ रही बाधा
सचिन शर्मा मालनपुर
मालनपुर/ औद्योगिक क्षेत्र में संचालित सुप्रीम इंडस्ट्रीज के पीछे सड़क पर टूटा पड़ा स्ट्रीट लाइट का पोल हादसों को आमंत्रण दे रहा है एवं आवा गमन में बाधा उत्पन्न कर रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है ,जिसके चलते हादसे का खतरा बना हुआ है स्ट्रीट लाइट का पोल बिजली के तार ( केवल) के सहारे ही टिका हुआ है बावजूद इसके विभाग ध्यान नहीं दे रहा है राहगीरों का कहना है कि पोल रोड पर टूटा पड़ा हे, इस मुख्य मार्ग पर रोजाना आवागमन होता है। जो कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है। यह मार्ग मुख्य मार्ग से अंदर जाकर इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ गया है जिससे दिन भर वाहनों का आवागमन रहता है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): केतें एक्सटेंसन कोल ब्लॉक की जनसुनवाई का प्रभावित गाँव के सरपंचों ने किया विरोध निरस्त करने सौंपा ज्ञापन

