Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जयपुर पुलिस का “कॉन्स्टेबल ऑफ द मंथ” अवार्ड वितरित

अक्टूबर 2025 में बेहतरीन कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को सम्मान

रिपोर्ट : शुभम शर्मा, जिला जयपुर

जयपुर। राजधानी जयपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस आयुक्तालय में आज “कॉन्स्टेबल ऑफ द मंथ – अक्टूबर 2025” पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बेहरतरीन प्रदर्शन करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि पुलिसकर्मियों का समर्पण, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता पुलिस सेवा की असली पहचान है।

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में जिला पूर्व से कांस्टेबल सियाराम (जवाहर नगर) को सड़क किनारे बेहोश व्यक्ति को समय रहते ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने पर सम्मानित किया गया। जिला पश्चिम से थाना सिंधीकेम्प की महिला कांस्टेबल सरिता को साइबर अपराध निस्तारण में उल्लेखनीय भूमिका निभाने और 14 गुमशुदा मोबाइल ट्रेस कर पीड़ितों को लौटाने पर पुरस्कृत किया गया। जिला उत्तर के कांस्टेबल महिपाल को अज्ञात मृतक की पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और एक अन्य प्रकरण में 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कराने पर सम्मान मिला।

जिला दक्षिण के कांस्टेबल जगदीश (चाकसू) को महत्वपूर्ण दो मामलों में आरोपियों को दस्तयाब करवाने पर सम्मानित किया गया। यातायात शाखा के कांस्टेबल मोहनलाल (ट्रैफिक एडमिन) को इंटरसेप्टर ड्यूटी के दौरान तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइवरों पर नियंत्रण रखने तथा जागरूकता फैलाने पर अवार्ड दिया गया। वहीं एडीसीपी चोरी एवं नकबजनी शाखा के कांस्टेबल जितेन्द्र को चेन-स्नैचिंग, वाहन चोरी और अन्य सम्पत्ति अपराधों के QST रिकॉर्ड अपडेट कर हॉट स्पॉट चिह्नित करने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान देने पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जयपुर पुलिस ऐसी प्रेरणादायक उपलब्धियों को आगे भी सम्मानित करती रहेगी ताकि पुलिस बल में उत्साह और कार्यकुशलता बढ़े।

Author Photo

शुभम शर्मा

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text