अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद अशफाक
लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को खेत की जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 26 वर्षीय किसान प्रांशु वर्मा की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जानकारी के अनुसार, बौनिया निवासी प्रांशु वर्मा अपने खेत में गेहूं की बुवाई के लिए जुताई करवा रहे थे। इस दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे रोटावेटर में जा फंसे। मशीन में फंसने से उनकी गर्दन, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रैक्टर चला रहा चालक मौके से फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): घर से लापता 96 वर्षीयबुजुर्ग को अल्पसमय में किया तलाश, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द।
इसे भी पढ़ें: अप्रैल-मई माह में किन सब्जियों की खेती ज्यादा लाभदायक है?
सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद प्रांशु को रोटावेटर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनका जीवन खत्म हो चुका था। मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। प्रांशु वर्मा अपने पीछे पत्नी सुधा वर्मा और करीब तीन वर्षीय बेटे अभ्यास को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां ने इसे ‘धोखा’ करार दिया, वहीं पिता विनोद वर्मा ने बताया कि प्रांशु गेहूं का बीज लाकर खेत जुतवाने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
घटना की सूचना पाकर नीमगांव थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, परिजनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

