अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के तीन बार अध्यक्ष, तथा संस्थापक सदस्य व प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी दादा भाई नौरोजी जी के जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन के सभागार में श्री जगत राम चौहान भूतपूर्व सैनिक की अध्यक्षता में, कांग्रेस का इतिहास ही आजादी का इतिहास है, आओ इसे जाने पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दादा भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक सलामी देकर नमन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दादा भाई नौरोजी जी ने सन् 1886 में कलकत्ता तथा 1893 मे लाहौर व पुनः 1906 में कलकत्ता में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महाधिवेंशनों की अध्यक्षता करके देश व समाज में नई उर्जा तथा कांग्रेस पार्टी को अत्यंत मजबूती और गति प्रदान किया था। संचालन जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह ने किया, उन्होंने कहा कि दादा भाई नौरोजी जी का जन्म 4सितम्बर 1825 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके द्वारा किए गए त्याग संघर्ष तथा बलिदान से हमें प्रेरणा मिलती है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): बेलखरनाथ धाम में हुआ 21जोड़ों का सामूहिक विवाह
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र चौधरी, हमजा शफीक इशारत खान एडवोकेट, रमेश चंद्र मिश्रा आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने बक्तब्य के दौरान दादा भाई नौरोजी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सादर नमन किया।

