Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

Bahraich news; नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,पुलिस जांच में जुटी

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से गांव में कोहराम मच गया। थाना रामगांव क्षेत्र के ग्राम खैराधोंकल निवासी शाहनवाज़ पुत्र रंजीत ने रूपईडीहा पुलिस को सूचना दी कि उसकी पुत्री शायरा (उम्र लगभग 30 वर्ष) पत्नी सलमान निवासी नारायणपुर थाना रुपईडीहा की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। मृतक के पिता के मुताबिक शायरा की शादी को महज़ अभी तीन साल ही हुए थे।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

परिजनों के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक सूचना मिली कि शायरा की मृत्यु हो गई है। यह खबर सुनते ही मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची रूपईडीहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर फॉरेन्सिक जांच कराई और पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि विवाह को कम समय बीतने और मौत के हालात संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतका के मायके और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text