Breaking
Mon. Aug 18th, 2025

Chhindwara news; “गंदगी पर स्वच्छता की जीत” प्लॉग रन के साथ छिंदवाड़ा में स्वच्छता अभियान की धूम

Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

ग्रीन छिंदवाड़ा क्लीन छिंदवाड़ा, स्वच्छ छिंदवाड़ा स्वस्थ छिंदवाड़ा की थीम पर आदर्श फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया डॉ महेश बंदेवार

इसे भी पढ़ें : उनसे पूछो मंदिर क्या है ?

गंदगी पर स्वच्छता की जीत – प्लॉग रन

इसे भी पढ़ें : नागों के राजा वासुकी को समर्पित श्री नागवासुकी मन्दिर, प्रयागराज के बारे में पूरी जानकारी

कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह महापौर विक्रम अहके जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक अखलेश जैन के कुशल निर्देशन में धर्म धरा धेनु प्रकृति पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए पूर्ण समर्पित संस्था आदर्श फाउंडेशन, नवांकुर संस्था सिद्धि विनायक नगर विकास समिति द्वारा “गंदगी पर स्वच्छता की जीत” विषय पर भव्य प्लॉग रन का आयोजन किया गया।


इसका शुभारंभ चार फाटक संतोषी माता मंदिर से हुआ तथा समापन राम मंदिर नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा पर किया गया।संस्था अध्यक्ष डॉ महेश बंदेवार ने बताया कि इस प्लॉग रन का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देना था –
शहर में गंदगी न फैलाएँ और न किसी को फैलाने दें।सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर कचरा इधर-उधर न फेंके। नगर निगम द्वारा लगाए गए लिटरबिन का उपयोग करें। घरों से निकलने वाला कचरा केवल नगर निगम की स्वच्छता वाहन को ही दें।


किसी भी प्रकार की सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें, उसके स्थान पर पर्यावरण मित्र विकल्पों का उपयोग करें। ब्रह्म कुमारी प्रजापिता की संचालिका बी के गणेशी बहनजी ने बताया है हमें अपने तन के साथ साथ अपने शहर को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम शहर वासियों की है साथ ही हमें अपने मन को भी स्वच्छ करने के लिए सबसे अपील की, वृक्ष मित्र श्री आर एस कुशवाह ने ग्रीन छिंदवाड़ा क्लीन छिंदवाड़ा का संदेश देते हुए कहा कि हर घर में एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे और हम स्वस्थ हो , स्वछता ब्रांड एम्बेसडर बादल भारद्वाज ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा की परामर्श दाता लता नागले कहा कि स्वच्छता केवल हमारे घर और कार्यालय तक सीमित न रहे बल्कि यह हमारे पूरे समाज और देश की पहचान बननी चाहिए स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का मार्ग प्रशस्त करता है और हम सभी को इसमें योगदान देना चाहिए, कपड़ा बैंक प्रभारी ललिता सरवैया ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभाव की जानकारी दी और कपड़े की बनी थैली का उपयोग करने के लिए कहा।
इस अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले संस्थान:


आदर्श फाउंडेशन
नवांकुर संस्था सिद्धि विनायक नगर विकास समिति छिंदवाड़ा,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, कपड़ा बैंक,टी वर्ल्ड विद्यालय, नगर निगम छिंदवाड़ा की स्वच्छता टीम,
एम.एफ.के.टी.एस.एस.
मो इस्माईल ने नागरिकों को जागरूक कर “स्वच्छ छिंदवाड़ा – स्वस्थ छिंदवाड़ा” का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आदर्श फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ महेश बंदेवार, परामर्श दाता लता नागले, बी के गणेशी बहनजी, बादल भारद्वाज, आर एस कुशवाह, तामिया सेवा केंद्र की संचालिका बी के नीलू बहनजी, ओमप्रकाश वर्मा जी, बहन रंजिता राउत, संदीप श्रीवास्तव, गोपाल वर्मा , रिटायर्ड इंजीनियर शिशिर सोनी, इन्कार सिंह रघुवंशी, गढ़ेवाल जी, डॉ रवि चंद्रवंशी , मंजुलता विश्वकर्मा, ललिता सरवैया,आर्मी रिटायर्ड कांता प्रसाद विश्वकर्मा, वंदना भाटपागर,राहुल बनिया, आयशा लोधी,संतोष सनोडीया, प्रेरणा सोनवंशी तथा अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text