Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

Bahraich news; एक मई को प्राथमिक शिक्षक संघ बीएसए कार्यालय पर करेगा विशाल धरना प्रदर्शन

Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

बहराइच। दिनांक 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद बहराइच के तहसील महसी की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र तजवापुर में ज्ञान प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में तजवापुर,महसी व फखरपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में एक मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरने की तैयारी की समीक्षा की गई।महसी के अध्यक्ष व जनपद के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अवस्थी ने कहा की न्याय पंचायत प्रभारी द्वारा शिक्षकों से संपर्क कर धरने की जानकारी दे दी गई है।महसी से सैकड़ो शिक्षक धरना में प्रतिभाग करेंगे। फखरपुर के कोषाध्यक्ष चांचरिक पांडे ने कहा शिक्षकों में धरने को लेकर बहुत उत्साह है बहुत बड़ी संख्या में शिक्षक धरने में उपस्थित होंगे। तजवापुर के अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक ने तैयारियों पर चर्चा करते हुए बताया तजवापुर से लगभग चार सौ की संख्या धरने में पहुंचेगी। बैठक को जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक, जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने शिक्षक समस्याओं पर व्यापक चर्चा की।


बैठक में महसी के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नैमिष गिरी, संयुक्त मंत्री अभिषेक दीक्षित, संजीव कुमार अवस्थी, तजवापुर मंत्री अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष जय सुख लाल मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री नफीस अहमद, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर नागवंशी, बृजेन्द्र मणि पांडे, विजय कुमार गुप्ता, अमरेंद्र पांडे आदि अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे, इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text