अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। तालाबों की नगरी रतनपुर आज भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है। नगर में 150 से भी अधिक तालाब है और इसी वजह से ब्रिटिश जमाने में जब खूटाघांट बांध बना उस समय यहां के लोगों ने फसलों की सिंचाई एवं समय में तालाबों को भरने नहर की आवश्यकता नहीं समझी। उस समय यहां तालाबों से संपूर्ण फसलों की सिंचाई हो जाया करती थी देश गुलाम था पर तालाब उस समय यहां स्वतंत्र थे। देश स्वतंत्र हुआ अपनों का शासन आया तालाब यहां के गुलाम हो गए। सभी तालाबों में मछली पालन होने लगे तालाबों से स्थानीय प्रशासन को आमदनी शुरू हुई पर रखरखाव की कमी होते गई जिसके वजह से तालाबों का जल भराव कम होते गया।
इसे भी पढ़ें: सिबिल स्कोर डाउन होने पर भी तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें? पूरी जानकारी!
आज तालाबों के जल भराव के पुराने रास्ते बंद हो गये है। पुराने समय में लोग तालाबों का ही पानी पिया करते थे तालाबों का पानी इतना निर्मल होता था। आज संपूर्ण तालाब का पानी दुषित हो गया है। प्रशासन ने नगर में पीने के पानी एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए घर घर टेपनल की व्यवस्था किया है मगर टेपनल में पानी नहीं आ रहा है। नगर का सबसे बड़ा मोहल्ला करैहापारा में 40 वर्ष पहले के पाईप लाईन से पानी की सप्लाई होती है पाईप लाईन काफी पुराना होने के वजह से कई स्थानों पर टूट गया है जिससे पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाती साथ ही पानी पीने लायक नहीं होता। चार पांच वर्ष पूर्व ऊपर में अलग से नई पाईप लाईन बिछाई गई है मगर इस पाईप लाईन में पानी सप्लाई शुरू नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका के पदाधिकारियों का कहना है कि अमृत मिशन के तहत अलग से पाईप लाईन बिछेगी।
इसे भी पढ़ें: Consumer durable loan आसानी से कैसे प्राप्त करें? इससे जुड़ी खास जानकारी!
खुटाघांट जलाशय से पानी आयेगी और नगर को भरपूर पानी मिलेगा। अमृत मिशन का कार्य कब शुरू होगी और लोगों को कब पानी मिलेगा कोई ठिकाना नहीं है। अभी करैहापारा अंतर्गत बेद तालाब से मौली माता मंदिर तक सीसी नाली निर्माण का काम चल रहा है नाली निर्माण के पश्चात तुरंत सीसी रोड का निर्माण भी होना है इसके पहले लोगों की मांग है कि इस बीच करैहापारा के नये पाईप लाईन से पानी सप्लाई शुरू कर दिया जाए। जिससे कि रोड को बार-बार तोड़ फोड़ करना न पड़े। इस ओर नगरपालिका को ध्यान देना आवश्यक है।