गंदे नालों का पानी नदी को दूषित ना करे इसके लिए किए जाएंगे विशेष प्रयास
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज शनिवार प्रातः बेतवा नदी में श्रमदान करने के उपरांत बेतवा नदी में मिलने वाले गंदे नालों का निरीक्षण कर उक्त दूषित पानी को नदी में मिलने से रोकने के लिए क्या प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं की जानकारी प्राप्त की है।



कलेक्टर गुप्ता ने बेतवा नदी के पास स्थित चोर घाट नाला सहित अन्य नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर पालिका सीएमओ दुर्गेश सिंह को निर्देशित किया है कि इन सभी गंदे नालों का पानी बेतवा नदी में ना मिलने पाए, नदी का पानी दूषित ना हो इसको ध्यानत रखते हुए कार्य किए जाएं।



कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने नालों का निरीक्षण के दौरान किन-किन नालों का गंदा पानी बेतवा नदी में मिल रहा है का अवलोकन किया और नालों का पानी बेतवा नदी में मिलने से रोकने के लिए अब तक क्या कार्यवाही की गई है और आगे क्या कार्य प्रस्तावित हैं के संबंध में नगर पालिका सीएमओ से पूछताछ करते हुए फिलहाल नाले का पानी बेतवा नदी में ना मिले इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा मौजूद रहे।