श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील कार्यालय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
अतुल्य भारत चेतना
एम०जमील कुरैशी
मिहींपुरवा /बहराइच। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से कस्बा मिहींपुरवा स्थित कार्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय ‘द जंगल वाइस काव्य गोष्ठी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए कवियों और शायरों ने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और मोहब्बत को लेकर रचनाएँ पेश कीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव रहे। पर्यावरणीय चैनल ‘द जंगल वाइस’ के चैनल प्रमुख एम. रशीद ने मुख्य अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!: Mihinpurwa news; ‘द जंगल वाइस’ काव्य गोष्ठी में गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कवि सम्मेलन की शुरुआत नात और वीणावादन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलशन पाठक ने तथा संचालन शायर राशिद राही ने किया। कवि सम्मेलन में बहराइच से आए शायरमोमिन बरकाती ने पढ़ा कि “मैं नफरत को मिटाना चाहता हूं, मोहब्बत को बढ़ाना चाहता हूं। ”हास्य कवि डॉ. अनिल बौझड़ की हास्य रचना “हिंदू हुई कै दिहिस बधाई ईद और रमजान कै…” पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए। तमन्ना जाफरी की रचना कि “हमारे मुल्क का दामन भरा रहना जरूरी है।”को सराहना मिली।


कवि सुनील कुमार ने भौतिकता पर कटाक्ष करते हुए पढ़ा “भौतिकता की अंधी दौड़ में क्या से क्या हो गए?”अवधी शेरों में नदीम रिजवी ने पढ़ा कि “चाही इज्जत देश मा अब्बै पढ़ो…”शायर एम. राशिद ने पर्यावरण और परिंदों की पीड़ा को बयां करते हुए कहा कि “ तेरे आंगन में आना चाहते हैं, परिंदे भी आब-ओ-दाना चाहते हैं।” इस मौके पर सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार यादव, पत्रकार एम. रशीद, शिक्षक मोहम्मद जमील कुरैशी, बलवंत सिंह, मोइनुद्दीन खान, सुनील दूबे, मामून रशीद, अनिल मौर्य, अजीत मौर्य, सुनील कुमार, अरबी, कामिल समेत काफ़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और श्रोता मौजूद रहे।