Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Ghazipur news; प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तर से चयनित हुई डॉ ऋतु श्रीवास्तव

By News Desk Apr 17, 2025
Spread the love

भोपाल की सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 5 दिवसीय प्रकृति मीडिया शाला का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाजीपुर। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार
(विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) भारत सरकार की ओर से भोपाल की सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 5 दिवसीय प्रकृति मीडिया शाला का आयोजन किया जा रहा है जो कि 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के मध्य भोपाल में सम्पन्न होगा। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से 25 प्रतिभागी मास्टर रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त विषय विशेषज्ञ अपने जिले के अध्यापकों एवं प्रदेश स्तर की कार्यशाला में अध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे।गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से डॉ ऋतु श्रीवास्तव विज्ञान शिक्षिका, सहायक अध्यापिका, कंपोजिट स्कूल डिलिया का राज्य स्तर से चयन किया गया है।वह मास्टर रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

इसे भी पढ़ें: भारत में फूलों की खेती (फ्लोरीकल्चर) और इससे आमदनी के अवसर


प्रशिक्षण के दौरान एक इको यूरेका किट एवं प्रशिक्षण निर्देशिका भी मिलेगी जिसके माध्यम जल एवं मृदा, जैव विविधता, पृथ्वी, वायु मण्डल एवं एस्ट्रोनॉमी विषयों पर बच्चों को 50 से 60 विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी पर प्रयोग एवं जानकारिया दी जा सकेंगी जिससे वे अपने व्यवहारिक जीवन में प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दे सकेंगे।इस कार्यशाला में प्रतिभागिता करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर हेमंत राव जी द्वारा निर्देशित किया गया है। कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text