अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। भाजपा मंडल की बैठक मंडल कटघोरा एवं मंडल जवाली की संयुक्त रूप से 4 अप्रैल को सांस्कृतिक भवन कटघोरा में संपन्न हुआ बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में जोगेश लाम्बा पूर्व जिला अध्यक्ष कोरबा के अलावा संजय शर्मा ,
नपाप पूर्व उपाध्यक्ष – पवन अग्रवाल, आत्मा नारायण, न, पा छुरी – उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष- प्रदीप पांडे ,राजेंद्र जायसवाल ,धनु दूबे ,मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, ओमप्रकाश डिक्सेना ,गोविंद सिंह ,मीना शर्मा, राजेंद्र टंडन ,अजय धनोदिया ,समरजीत उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा
भारत माता के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता मनोज कुमार का फिल्मी सफर, उनके पत्नी, बच्चे और संपत्ति को लेकर पूरी जानकारी
अतिथियों का स्वागत फूल माला से किया गया।
मुख्य वक्ता कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए कहा कि भाजपा की स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक कार्यक्रम होना है .6 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ताओं के सभी घरों में झंडा लग जानी चाहिए और एक सेल्फी फोटो खींचकर 7:00 बजे तक पोस्ट हो जानी चाहिए , सोशल मीडिया में भगवा ध्वज चारों तरफ दिखनी चाहिए । कार्यकर्ताओ
जो पार्टी के विचारधारा से जुड़ा हुआ है उस कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाएंगे। हर साल की तरह स्थापना दिवस आयोजित की जाएगी ।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां 80 लाख गरीब ग्रामीणों को चावल मिलनी चाहिए आगे कहां की हमारे देश में सबसे अधिक जमीन वक्फ बोर्ड वाले कब्जा करके रखे हैं जिस जमीन को यदि नजर भर देख लेते हैं थे उसी जमीन को कब्जा कर लेते थे । ऐसा संविधान बनाया गया था।

हमारे देश में रेलवे वाले जितने जमीन अधिग्रहण कीये है उससे अधिक जमीन वक्त बोर्ड वाले जमीन कब्जा किए हैं वक्त बोर्ड वाले से 165 करोड़ की सरकार को आमदनी होती है और रेलवे बोर्ड से कई हजार करोड़ की फायदा हमारे सरकार को होती है ।कटघोरा को जिला बनाने की बात करते हैं परंतु यहां महात्मा गांधी जी एवं डॉक्टर भीमराव भीमराव अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगी है कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि कटघोरा में मूर्ति लगवाए और उनकी जयंती पर याद करें। संजय शर्मा एवं धनु दुबे ने भी कार्यकर्ताओं को उद्बोधित किया। आज बैठक में बजरंग पटेल पूर्व नपा उपाध्यक्ष , अजय गर्ग पार्षद,राजू दीवान पार्षद ,राम प्रताप जायसवाल , विनोद जयसवाल, देव दुबे ,शिवशंकर जायसवाल , राकेश पांडे, अविनाश केसरवानी ,राजेश गुप्ता, स्नेह लता पटेल, देवकुमारी , देवेंद्र देवांगन ,उमा शुक्ला,अर्जुन सिंह सरपंच राल,लखन लाल, प्रेमलाल ,हरीश कश्यप ,अनिल चौहान श्रीमती पटेल, पवन जायसवाल ,रुक्मणी पटेल ,जवाहरलाल ,अनुराग दुहलानी, मुकेश गोयल ,चौहान, प्रवीण कुमार , राकेश पांडे अशोक दुबे ,हरिवंश राय अमरजीत शर्मा, नरेंद्र कुमार कृष्ण कुमार, गोपाल , त्रिभुवन, सोमनाथ ,रूपेश ,आयुष , मंदिप ,लखेश्वर देवांगन ,रमेश, संतोष विक्रांत, देवेंद्र देवांगन ,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र टंडन एवं आभार व्यक्त समरजीत सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष ने किया।
Follow the Atulya Bharat Chetna channel on WhatsApp: Join Now
