अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
नवाबगंज। बहराइच कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनायें रखने के लिए नवाबगंज पुलिस ने पैदल गस्त कर क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाते हुये कस्बा क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान जिसमें नवाबगंज के घंटाघर चौराहा रोड, हनुमान मन्दिर गली , निम्न आहार रोड़ के पटरी यो पर लगी दुकान हटवाया गया और और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई की कोई भी रोड़ के पटरी पर अतिक्रमण न करें और दुकान का सामान न लगाएं नहीं तो दो सौ नब्बे का चालान काटा जायेगा।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में पटरी पर लगी दुकान दारों का 290 का चालान किया गया, अतिक्रमण हटाओ अभियान में थाना प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय उपनिरीक्षक रवेन्द्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक रणजीत यादव, उपनिरीक्षक भोला यादव,हेड कांस्टेबल स्वतंत्र विक्रम सिंह, राधेश्याम यादव, जितेंद्र राज सिंह, विनोद यादव, अमित यादव, संदीप कुमार, अभिनाश यादव सहित अतिक्रमण हटाओ अभियान में पैदल गैस करते हुए रोड़ के पटरी दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया व 5 लोगों का दो सौ नब्बे का चालान काटा गया।
subscribe our YouTube channel