अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी
पयागपुर/बहराइच। बीते दिनों जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया था।परीक्षा में जिले के कई छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में सफल छात्र छात्रों को शिक्षकों के द्वारा किया गया सम्मानित।
संविलयन विद्यालय रोहनी भारी विकासखंड पयागपुर जनपद बहराइच के चार छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की ।चारों मेधावियों व उनके अभिभावकों को अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यापकों ने कहा कि प्रतियोगिता में छात्रों का प्रयास सराहनीय है इंचार्ज प्रधानाध्यापक फिरोज खान ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी उन्होंने बताया कि मनोज कुमार 130 नंबर के साथ बहराइच टॉपर रहे ।वहीं शुभम पाल 115 नंबर के साथ 5वी रैंक, सुप्रिया पाल 95 नंबर के साथ 14वीं रैंक ,और सौम्या उपाध्याय को 80 नंबर के साथ 28 वी रैंक प्राप्त हुई।