Journalist Raghavendra Vajpayee murder case: एक करोड की आर्थिक सहायता, परिवार को सरकारी नौकरी की मांग
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
बहराइच। सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई (journalist Raghvendra Bajpai) की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम व सीओ कैसरगंज कैसरगंज को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष के. के. मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद व क्षेत्राधिकारी रबी खोखर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।



ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारे को फांसी,मृतक पत्रकार के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, पत्रकार के परिवार की सुरक्षा, मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। इस अवसर पर सतेन्द्र शुक्ला, दीपभान सिंह, प्रदीप जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, उत्तम वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, एस.के.गुप्ता, पुत्तीलाल यादव,राम कृपाल यादव, आसुतोष सिंह समेत अन्य पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।