अतुल्य भारत चेतना
विनोद कुमार यादव
श्रावस्ती।
जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खंड गिलौला अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर खुरुहरी एवं बरदेहरा पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत पाइप, पेयजल, तथा योजना कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कनेक्शन धारकों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन का उद्देश्य यूपी के 2,62,29,815 परिवारों को वर्ष 2024 तक ‘घरेलू नल कनेक्शन’ उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण को प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति की जानी है। ऐसा देखा जा रहा है कि जल जीवन मिशन योजना द्वारा अब तक लगभग 1,60,20,616 परिवारों को नल से जल की सुविधा पहुंचाई जा चुकी है।
________________