Breaking
Wed. Jul 23rd, 2025

Shravasti News; अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर मातृशक्तियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By News Desk Mar 8, 2025
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सतीश कुमार मौर्य

इकौना/श्रावस्ती। TDH/BMZ के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन के तत्वाधान में शनिवार, दिनांक 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर महिलाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम जिला श्रावस्ती के ब्लॉक इकौना के ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी श्री चंद्रभूषण तिवारी की अध्यक्षता में यह कार्य संपन्न हुआ,कार्यक्रम में लगभग 120 महिलाओ ने भाग लिया l

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना के डॉक्टर संग्राम गौतम द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया l कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी श्री चंद्रभूषण तिवारी जी द्वारा महिला ही शक्ति का स्वरूप होती है और प्रत्येक महिला को अपने अधिकार और अपने सम्मान के लिए जागरूक होना चाहिए तभी महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव और हिंसा को रोका जा सकता है और समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है l विज्ञान फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्यवक श्री प्रवेश उपाध्याय जी द्वारा बताया गया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं के अधिकार और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए है।
कार्यक्रम में वह महिलाएं जो अपने जीविका को चलाने के लिए कुछ प्रयास किया उनको सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी श्री चंद्रभूषण तिवारी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संग्राम गौतम, ADO पंचायत संजय श्रीवास्तव, मिशन शक्ति से श्रीमती सरस्वती शुक्ला और राधा राणा जी, UPSRLM से राकेशमणि, और भानुप्रताप,विज्ञान फाउंडेशन से जिला समन्यवक प्रवेश उपाध्याय और कलस्टर कोऑर्डिनेटर रजनी और अरविंद जी उपस्थित रहे l
अंत में धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन विज्ञान फाउंडेशन के रजनी सिंह द्वारा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text