अतुल्य भारत चेतना
राजेश यादव शीतलपुर
एटा। संगम नगरी प्रयागराज में संगम की पावन धरा पर डुबकी लगाने देश भर से करोड़ों लोग प्रयागराज आ रहे हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु जन तथा सनातनी बंधु दिन प्रतिदिन संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आपको बताते चलें कि अलीगढ़ जनपद अंतर्गत दरी क्षेत्र के निवासी धीरज जी के सुपुत्र कृष्णा एवं गोपाल बीते माह 29 जनवरी को पैदल यात्रा करते हुए संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचकर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाई।

बहुत ही कम उम्र में कृष्णा एवं गोपाल की प्रबल आस्था का यह सबसे बड़ा परिचायक है कि इन दोनों भाइयों ने किसी भी बाधा विपदा की परवाह किए बगैर पैदल मार्ग से पदयात्रा करते हुए तीर्थराज प्रयाग पहुंचकर गंगा स्नान किया। आपको बताते चलें कि कृष्णा एवं गोपाल दोनों छोटे भाई अपने क्षेत्र दरी जनपद अलीगढ़ से 29 जनवरी को तीर्थराज प्रयाग के लिए रवाना हुए थे तथा सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलते हुए 10 फरवरी को दोनों भाई तीर्थराज प्रयाग पहुंचकर संगम में स्नान किया। इसके बाद 11 तारीख को तीर्थराज प्रयाग से वापस अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए। इन दोनों भाइयों के एटा आगमन पर एडवोकेट ज्योति सोलंकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल सोलंकी तथा वरिष्ठ किसान नेट राजेश यादव शीतलपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
एटा आगमन पर एटा अंतर्गत स्थित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के गेट के सामने से रवाना होते हुए दोनों भाइयों का जे एल एन पी जी कॉलेज एटा के बेस्ट स्पोर्ट्समैन एवं सर्वोत्तम छात्रों में से एक रहे वरिष्ठ किसान नेता राजेश यादव शीतलपुर तथा एडवोकेट ज्योति सोलंकी एवं वरिष्ठ किसान नेता अनिल सोलंकी सहित तमाम गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
एबीसी न्यूज नेटवर्क अतुल्य भारत चेतना के लिए एटा (उत्तर प्रदेश) से पश्चिमी जोन ब्यूरो चीफ राजेश यादव शीतलपुर की रिपोर्ट