हमारा प्रयास ग्राम पंचायत झलमला के विकास काम किये है, काम करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे, ग्राम पंचायत झलमला से सरपंच पद हेतु, समाज सेवी व्यक्तित्व के धनी सुख-दुख के साथी शिक्षित युवा-मिलनसार कर्मठ जुझारू प्रत्यासी भाई मिथलेश सूर्यवंशीग्राम पंचायत झलमला के सरपंच को अपना आशिर्वाद देकर प्रचंड मतों 2025 में पुनः सरपंच बनावे।जिम्मेदारी है




हमारीविनीतसमस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत झलमलामैं मिथलेश सूर्यवंशी सरपंच बना तो, फसल सुरक्षा के लिए, पशुओं के व्यवस्था के लिए, किसानों से अब एक रुपया नही लिया जाएगा, मेरे द्वारा पूरा व्यवस्था किया जाएगा, पहले भी 5 साल सहयोग किया,,, अब भी करेंगे किसानों का हितैशीसरपंच मिथलेश सूर्यवंशी” “एकबार फिर से मिथलेश सूर्यवंशी दिल सेहर गरीबों की आवाज होमिथलेश सूर्यवंशी का जीत से आगाज हो आपका एक वोट हर वर्ग के लिए आपका एक वोट हर गरीब के लिए आपका एक वोट हर किसानों के लिए आपका एक वोट गाँव का विकास के लिए आपका एक वोट गाँव में शांति व्यवस्था के लिए आपका अपना मिथलेश सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत झलमलामैं मिथलेश सूर्यवंशी (सरपंच) पिछले 5 सालों में हर योजना को लोगो तक पहुँचाया व्हाट्सएप, फोन कॉल, या घर जाकर कोई भी योजना में आजतक किसी भी से एक रुपया नही लिए सिर्फ सेवा किये,, लोगो की हर मूलभूत सुविधाओं को दिया बिजली, पानी, सड़क, निर्माण कार्यझलमला गाँव मे सभी विवादित काम को बिना विवाद के किये गाँव में शांति व्यवस्थासबसे बड़ा यहाँ के किसानों के लिए उनके फसल के सुरक्षा होती है उनको मैंने कियानाली की समस्या थी रोड बर्बाद हो गया था नाली बनवाया टोंगन नाला में जोड़ा बस्ती के नाली कोहिन्दू समाज का मुक्ति धाम बाउंड्रीवाल मैंने कियाटिकरी पारा में मुक्तिधाम सेड निर्माण बनवाया सूर्यवंशी समाज मुक्तिधाम सेड एवं रोड निर्माण कार्यपचरी निर्माण कार्यपचरी कार्यकचरा सेंड निर्माण भवन कार्यकचरा सेड निर्माण 30 जगजाली शोकांपिट निर्माण कार्यहैंडपंप शोकपिट निर्माण कार्यसामुदायिक सौचालय निर्माण कार्यबीच पारा में भवन निर्माण कार्यप्राथमिक शाला स्कूल के पास नाली निर्माण कार्यअटल चौक के पास नाली निर्माण कार्यजाल बर के पास नाली निर्माण कार्यसीसी रोड निर्माण कार्यस्कूलों के मरम्मत… प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल 1हाईस्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माणहाईस्कूल में बालिका शौचालय बनवायाहाईस्कूल, मिडिल, स्कूल, प्राथमिकहायर सेकेण्डरी स्कूल निर्माण कार्य r,e,s द्वाराआंगनबाड़ी केंद्र मरम्मतशाला गुरुमिकरण कार्यटिकेटिन हसलाब गुरुतिकरणआंगलबाड़ी केंद्र तरफ मुरुनिकरणठाकुर देव मंदिर पास सीसी रोड निर्माण कार्यसोनू राम के घर तरफ सीसी रोड रवि साहू के घर तरफपचरी तालाब गहरी करण कार्यबहरा नाला तालाब गहरी करण कार्यतुंगन नाला गहरी करण कार्यबहरा नाला गहरी करण कार्यएनीकट नाला गहरीकरण कार्यनिपानिया नाला गहरी करण कार्यबिही बाड़ी नाला गहरीकरण कार्यपंचायत भवन रंग रोगल एवं ध्वजारोहण चबूतरा निर्माण करवायाजल जौवन मिशन के तहत घर पर पाली की सुविधा6 लग बौर खलनटिकैटिन पारा बैंड बऔर खननसंस्कृतिक भवन के पास बौर खजनआवास पारा में बोर त्वननलशेख हुसैन के घर पास आवास पारा बौर खजतसूर्यवंशी पारा बोर खननआंगनबाड़ी केंद्र पास बौर सालन30 हितग्राहियों का खेत खुद का मेड़ बंधान एवं गहरी करण कार्यजॉब कार्ड 400राशनकार्ड 300प्रधानमंत्री आवास 300महतारी वंदन योजना 600पेंशन 200सबसे बड़ा कार्य मनरेगा के द्वारा हर गरीब के मजदूरी कार्य चलवाया 350 से 400 गरीब लोग ने कार्य कियाबहरा नाला तरफ किसानों के फसल बचा नाला गहरीकरण हुआ तो बाढ़ के कारण फसल खराब होता थासबसे महत्वपूर्ण बातहमने कोरोना कॉल में लाकडॉउन में सरपंच बना 2.5 साल लगभग तो कोरोना कॉलमें निकल गया इतना कम समय में कार्य कियाकोरोना काल में मैंने अपना पिता जी कोखो दिया फिर भी ग्राम पंचायत झलमला का सेवा कियाझलमला में मैंने अपना सेवा दिया अब आपकी बारी है एक बार और मौका दे सेवा करने कामेरा पढ़ाईडी.सी.ए पी.जी. डीसीए बी. लिब एम. लिब डी.एड योग साइंसबी.ए फाइनल ईयर एम.ए इंग्लिश एम.ए संस्कृत एम.ए छत्तीसगढ़ीमेरा पढ़ाई इतना पढ़ाई करने के बाद भी आपकी सेवा किया मौका मिला बहुत खुशीजीवन भर ग्राम पंचायत डालमला वासियों का आभारी रहूंगा आपका अपना बेटा मिथलेश सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत झालमला