Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

जौनपुर ब्लॉक के संकुल थापला जौनपुर, टिहरी में तीन दिवसीय एमएमसी प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न

By News Desk Jan 1, 2025
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

जौनपुर/टिहरी गढ़वाल। विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफुल्टा में तीन दिवसीय एस0एम0सी0 प्रशिक्षण जिसमें नोडल अधिकारी रा0इ0का 0थत्यूड के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराडी, (एम टी) मदन मोहन सेमवाल सी0आर0सी0 थापला प्रभारी सुंदर सिंह पवार के निर्देशन में दिनांक 18 दिसंबर 2024 से दिनांक 20 दिसम्बर 2024तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी सदस्यों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 06विद्यालय ने राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड, रा0उच्च प्राथमिक विद्यालय लगडासू, रा0प्रा0वि0अंग्यारना, कफूलटा, थापला, लगड़ासू,आदि विद्यालय द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें कुल 36 सदस्य इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहे नोडाल अधिकारी रमेश चन्द्र देवराडी द्वारा प्रशिक्षण के समापन में अपने तेजस्वी उद्बोधन में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी सदस्यों को संबोधित कर मार्गदर्शन किया एवं आवश्यक जानकारी दी गई विद्यालय और सभी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्मापन सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। प्रशिक्षण में प्यारे लाल बडोनी, नरेन्द्र मेवाड़, मनोज कुमार ,आदि शिक्षक इसमें उपस्थित रहे तथा एस0एम0सी0 के सदस्य जगपाल सिंह पवार ,विनोद सिंह रागड़, आदि मौजूद थेl मदन मोहन सेमवाल इस प्रशिक्षण के मुख्य संदर्भदाता थे। उन्होंने 21 वर्ष रा0इ0का0पुजारगांव सकलाना में अपनी दी है सम्पूर्ण सकलाना में इनके द्वारा कई सामाजिक कार्य किए गए। और आज भी उनके इनके बेहतरीन कार्यों के लिए आज भी उन्हें सकलाना क्षेत्र में याद किया जाता है। 08 जुलाई 2022 को मदन मोहन सेमवाल का स्थानांतरण मॉडल विद्यालय रा0इ0का0थत्यूड में होने पर भी वह उसी सक्रियता से अपना कार्य निरंतर विद्यालय के साथ व क्षेत्र में सामाजिक कार्यों मे अपने आप को सक्रिय रहते हैं जिससे कि समाज में उनके कार्यों की काफी प्रशंसा की जा रही है इनको किसी भी कार्य के लिए विद्यालय में नियुक्त किया जाता है तो ये अपने कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी से निभाते हैं। साथ ही इन विगत दो वर्षों में उनके द्वारा विद्यालय में ईको (ई सी ओ) क्लब की स्थापना की गई जिसमें 32 पौधे रुद्राक्ष, तेज पत्ता, कटहल, आम ,नींबू, कपूर, अनार, जामून, अनार, नीम ,बेलपत्र, बांज , मालू,आदि के पेड़ लगाए गए है जो कि आज भी जीवित है उनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया।नोडल अधिकारी रमेश चंद्र देवरानी जी द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मानित सभी सदस्यों का तहे दिल से स्वागत किया है और अनेक जानकारियां से उनको अवगत कराया है साथ उनके द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता की भूमिका की महत्व को जानकारी दी गई।सभी सदस्यों द्वारा उनके तेजस्व विचार पर हर्ष व्यक्त किया गया एवं सहयोग करने के लिए वचनबद्ध हुए। पुनः दिनांक से 28 दिसंबर 2024 से 30 दिसम्बर 2024 तक थापला न्याय पंचायत में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण रा0उच्च प्राथमिक विद्यालय किमोई में सम्पन्न हुआ।जिसमें 07विद्यालयों के 42 एस0एम0सी0के सदस्यों ने इस में प्रतिभाग किया हो नोडल अधिकारी राकेश कोहली प्रधानाध्यपक रा0उच्च0मा0विद्यालय के सान्निध्य में यह सम्पन्न हुआ । सी0आर0सी0सुंदर सिंह पंवार और उनके मुख्य सन्दर्भदता मदन मोहन सेमवाल के द्वारा प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमें रा0प्रा0वि0किमोई, कांडाजाख, मवाणा, रा0उच्च प्रा0वि0कांडाजाख, लैंदूर, किमोई, आदि विद्यालय से सदस्य, सुशील कुमार लैदूर, सुरेन्द्र सिंह डुंगरियाल, विनीत कुमार, कमला रावत किमोई, लक्ष्मी बडोनी, विनोद कुमार जोशी प्रधानाध्यापक किमोई, राजेन्द्र प्रसाद, शायम सिं रावत मनवाणा से, सदस्य जगमोहन, मिजान सिंह, सुनील सिंह, श्रीमती गीता देवी, रीना देवी लीला देवी, गीता देवी चिंता देवी, भरतसिंह आदि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अपनी सह भागिता प्रथम दिन बारिश व ठंड होने पर भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मुख्य संदर्भदाता (एम) मदन मोहन सेमवाल द्वारा सभी को मॉडल के अनुरूपइन तीन दिनों में समुदाय को विद्यालयो से जोड़ने से उनमें”हमारा विद्यालय हमारे लिये” की अवधारणा को बल मिलेगा,मूल भावनों से समुदायों के साथ मिलकर कार्य लिया जा रहा है। सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रवेश नामांकन पखवाड़ा के रूप में मनाया जाय। आदि अनेक महत्वपूर्ण जानकारों से अवगत कराया गया। सेमवाल जी पूर्व सकलाना न्यपंचात सी0रा0सी0(सीसीआर) मझगांव, सकलाना में भी कई वर्षों तक (एमटी) रहकर प्रशिक्षण देते रहे है और विगत दो वर्षों से संकुल थपला में प्रशिक्षण देते आ रहे हैं ये बहुत प्रतिभाग के धनी और मृदुभाषी व अपने अनुभवों के द्वारा हमेशा शिक्षा ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों में अपना योगदान बनाए रखते हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text