अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
जौनपुर/टिहरी गढ़वाल। सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के पुरातन छात्र महा सम्मेलन/वार्षिकोत्सव दिनांक 21 दिसंबर 2024 को जौनपुर ब्लॉक मंत्री मदन मोहन सेमवाल, पूरे ब्लॉक ही नहीं जनपद में हर कोई व्यक्ति उन्हें जनता हैं, वो शिक्षक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यां के लिए भी बहुत ही सक्रिय रहते है। इन्हें जब भी विद्यालय का कोई भी प्रभार दिया जाता है, तो बहुत ईमानदारी और मेहनत के साथ समय पर पूरा करते है ये बहुत ही मृदु भाषी व मिलनसार है इसी कारण से ये सन 2016से आज तक ब्लॉक मंत्री के पद पर सभी शिक्षकों के चहते बने हुए है। ये कही भी शिक्षा जगत हो या समाजिक कार्य हो अपनी उपस्थित देते है। इसी क्रम में सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग जौनपुर टिहरी में पुरातन छात्र महा सम्मेलन/वार्षिकोत्सव ने आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 को ब्लॉक मंत्री जौनपुर मदन मोहन सेमवाल व अध्यक्ष धनवीर रावत ब्लॉक का कार्यक्रम होने पर दोनों दिन अपनी उपस्थिति बनाए रखी।साथ ही नैनबाग विधालय के प्रधानाचार्य, पी टी ए, एस एम सी, अध्यक्ष व पूरे विद्यालय परिवार को साथ ही सभी पुरातन छात्रों और नैनबाग के सभी सम्मानित सभी जनमानस को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। जनपद टिहरी के लोकप्रिय मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री शिव प्रसाद सेमवाल, जौनपुर ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी को बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ।


जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर के हम सभी के बीच अपना अमूल्य समय निकल कर हम सभी को अपने आशीर्वाद दिया। मै राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी के अध्यक्ष दिलवर रावत, महा मंत्री डॉ0बुद्धि प्रसाद भट्ट, दीपक बहुगुणा,मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, जनपद क्रीड़ा समन्वयक विनोद नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष धनवीर रावत, वीरेन्द्र चमोली, विजय रावत, घोन नगुन थौलधार से हीरा सिंह बिस्ट स्काउट ब्लॉक संगठन आयुक्त, वीर सवाकर, कैलाश रावत, हनुमंती, विपिन सकलानी आदि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति बनाई रखी।