अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। गुरुवार को आबकारी वृत बालाघाट द्वारा ग्राम तुमडीटोला के जंगल में अलग अलग स्थानों पर ड्रमों में भरा हुआ लगभग 1800 किलो लाहन जप्त कर 02 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। वहीं सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया ।


जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 1,80,000 रूपये बताया गया है। इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल मनोज अंजलेकर, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए लखन चौधरी, आरिफ खान उपस्थित रहे।