Breaking
Wed. May 7th, 2025

जल, जंगल, जमीन व जीवन बचना जरूरी: डॉ सोनी

By News Desk Dec 19, 2024
Spread the love

पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, व स्वच्छता के लिए निकाली गई जन जागरूकता रैली

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

जौनपुर/टिहरी गढ़वाल। राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा सकलाना जौनपुर टिहरी गढ़वाल का राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा प्रधानाचार्य बीआर शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय नियमित शिविर के तहत पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, व स्वच्छता के लिए एक जन जागरूकता रैली निकालकर जन जन को जागरूक व प्रेरित किया और वृहद स्तर से सौंग नदी की सफाई की। वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा शुष्क ठंड व बारिश का न होना मानवीय गतिविधियों का दुष्प्रभाव आज वातावरण पर साफ दिखाई दे रहा है जिसका एहसास वर्तमान समय में किया जा सकता हैं।

समय रहते जन जन को पर्यावरणीय संतुलन बनाने में अपना योगदान नही दिया गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने होंगे, हमें जल, जंगल, जमीन व जीवन बचाने का संकल्प लेना चाहिए वही प्रधानाचार्य बीआर शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवियों का झंडी दिखाकर रैली का सुभारम्भ किया और कहा प्रकृति सुरक्षित हैं तो हमारा जीवन भी सुरक्षित हैं इसको बचाने का जिम्मा हर व्यक्ति का होना चाहिए। कार्यक्रम में अमित, शेखर, सपना, ज्योति, वंशिका, आरुषी, संजना, रितु, अंजना, नितिन, नवीन, राकेश पंवार आदि उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text