वन जीव सुरक्षा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
अतुल्य भारत चेतना
रईस
रूपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा रेंज अतुल श्रीवास्तव वन रेंज अधिकारी के दिशा निर्देश एवं उनके कुशल नेतृत्व में वन दरोगा ग्राम वासियों के साथ संयुक्त बैठक कर आयोजन किया गया इसमें पशु पक्षियों एवं जंगल की रक्षा करने के बारे में बताया गया आपको बताते चलें कि वन प्रभाग के अंतर्गत पंडितपुरवा पौधशाला पर वन विभाग के विभिन्न कार्यों माइक्रोप्लान,अग्रिम मृदा कार्य, नर्सरी कार्य, वृक्षारोपण कार्यों, वन व वन्यजीव की सुरक्षा आदि विषयों पर जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के साथ गोष्ठी और विभिन्न कार्यों का प्रदर्शन किया गया। इस वर्ष रूपईडीहा रेंज में 3 लाख पौधों के उगान का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान माधोपुर निदौना घनश्याम यादव,वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर विनय राणा, पूर्व प्रधान राजू, आशा, लाल जी, गोपाल, वन दारोगा अरशद खान, अनंतराम, हरिओम गौतम,वन रक्षक ब्रह्मदेव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। साथ ही वन व वन्यजीव की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर सम्मानित ग्रामवासी आलू यादव सर्वजीत शंकाएं हजारी रामनाथ तारावती ननका देवी रेखा देवी रेखा देवी किरण देवी धनीराम भूलन माता प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।