अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
टिहरी/देहरादून। कई वर्षों बाद जनपद टिहरी का भारत स्काउट गाइड राज्यपाल जाँच पुरस्कार सफलतापूर्वक सम्पन्न”। भारत स्काउट गाइड जनपद टिहरी का पांच दिवसीय राज्यपाल जाँच शिविर का स्काउट कैंपिंग कार्यालय भोपाल पानी देहरादून में रंगारंग कार्यक्रम के साथ विधिवत इसका समापन हुआ। ब्लॉक सचिव व जनपद टिहरी के भारत स्काउट गाइड के मीडिया प्रभारी मदन मोहन सेमवाल की जानकारी के अनुसार जिसमें जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालय के स्काउट एवम गाइड ने इस जॉच शिविर में प्रतिभाग किया है कुल 105 स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभा किया है जौनपुर ब्लॉक से 67 ब्लॉक चंबा 12, थोलधार 06, भिलंगना 12, नरेन्द्रनगर 04, देवप्रयाग 04 कुल 105 स्काउट एवं गाइड जिसमें 53 स्काउट एवं 52 गाइड ने प्रतिभा किया है । प्रशिक्षण में स्काउट एवं गाइड को ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी, पाइनर, प्राथमिक चिकित्सा, एड्स जागरूकता एवं अन्य अनेक गतिविधि इस प्रशिक्षण शिविर में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वाले राज्य स्तर से अंजनी चंदोला मैडम ने सभी स्काउट एवम गाइड में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी को राष्ट्रपती पुरुस्कार के लिए और अधीक मेहनत करने के लिये प्रेरित गया। सभी गाइड शिक्षकों को किसी भी समय कोई भी परेशानी हो उसका निराकरण के लिये मैडम व राज्य, जिला स्तर से सभी का सहयोग मिलता रहेगा। नरेश बिंदु एवं जिला स्काउट कमिश्नर के0एल0शाह द्वारा सभी स्काउट गाइड की जानकारी के साथ उन्हें कई तहत की स्काउट तालियां और अन्य स्काउट की महत्वपूर्ण जानकारी दि गई, पूनम रानी शर्मा एवम रश्मि परमार, उषा मेहरा ये सभी सीनियर होने के नाते पूरे प्रशिक्षण में गाइड का विशेष ध्यान रखा और पूनम रानी शर्मा में अनेकों गति विधि की जानकारी इस जॉच शिविर में दी। विनीत बहुगुणा,एवं जनपद टिहरी से जनपद समन्वयक आदित्य नारायण सिंह जो कि कंप्यूटर में दक्ष होने के कारण सभी की यू आई डी बनाने में और शिविर में भोजन व्यवस्था आदि में सभी का पूर्ण सहयोग करते रहे।

साथ ही पेपर वर्क व जॉच शिविर में निम्न सभी साथियों ने सहयोग किया अतुल चंद्र रमोला, नरेन्द्र रावत, कर्मचंद रावत, वीर सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, सुनील कडाकोटी, अमरनाथ नैथानी, आशा, नीलम लता सिंह, आशा नेगी, हेमा रावत, सीमा असवाल आदि अंजू रानी जो कि जनपद टिहरी की अल0ओ0सी है पूरे प्रशिक्षण में अपनी महत्वपूर्ण कार्यों को सभी के साथ मिलकर विन्रमता पूर्ण कराती रही।स्काउट एवं गाइड प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन व परिश्रम से उक्त शिविर में जॉच कार्य सफलता पूर्वक दिनांक 13 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ। समापन में जनपद टिहरी के भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव वी0पी0सिंह यादव अंतिम कार्य दिवस पर रात्रि कैंप फायर में उपस्थित रहे और इस प्रशिक्षण में श्रेष्ठ 6_6, स्काउट गाइड जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा उनके राज्यस्तरीय प्राणपत्र भी इनके द्वारा वितरित किये गए। और सभी को अपने संबोधन से प्रशिक्षण को सम्पन्न करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।