Breaking
Tue. Aug 5th, 2025

स्वेटर पाकर गदगद हुए शासकीय प्राथमिक शाला शंकर कॉलोनी कुसमैली के बच्चे

By News Desk Dec 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा। दिसम्बर माह की शुरू होते ही ठंड ने दवे पाँव अपनी दस्तक दे दी है। ठंड से बचने के लिए बड़े लोग तो कुछ न कुछ उपाय निकल लेते है परंतु नन्हे बच्चों को इससे बचना, विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों ने ठंड का कहर अधिक है। बच्चों की इस पीड़ा को समझते हुए छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बनती साहू जी के पिताजी नरेंद्र साहू द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला शंकर कॉलोनी कुसमैली में 75 छात्र-छात्रों को ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया । स्वेटर पाकर छात्र छात्राएं बहुत ही खुश हुए। शाला द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया, स्वेटर वितरण कार्यक्रम में यमन साहू, राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष संतोष साहू, मुकेश डेहरिया, अजय पराड़कर, हरिश साहू, किशोर गाखरे सेवा निवृत शिक्षक मुकेश खरे, अधिवक्ता रंजीत सिंह रघुवंशी, संकुल प्राचार्य आर एस बघेल, जी एस माडवी, जन शिक्षक मीता रघुवंशी, शाला प्रभारी माधुरी सोनी, माधुरी साहू शाला में पदस्थ शिक्षिका एसएमसी अध्यक्ष मीना चौरे समस्त पलक गण व बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जयराम सिंह वर्मा द्वारा किया गया। प्रधान पाठक मीता रघुवंशी द्वारा शाला में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व्यक्त गया। बच्चों की उपलब्धियां से खुश हो श्री नरेंद्र साहू जी के द्वारा एक ग्रीन बोर्ड देने की घोषणा की गई, शाला परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text