Breaking
Thu. Aug 7th, 2025

शासन की एक वर्ष की उपलब्धि पर प्रदर्शनी और शिविरों का आयोजन

By News Desk Dec 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। मप्र शासन द्वारा इन दिनों एक वर्ष की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत केंद्र और मप्र शासन को विभिन्न योजनाओं से शेष बचे पात्र हितग्राहियों तक पहुँच कर उन्हें योजनाओ का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार से जिले में अभियान अंतर्गत शिविर आयोजन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। शुक्रवार को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर योजनाओँ का लाभ देने के लिए पात्र हितग्राहियों के आवेदन भी प्राप्त किये गए। खैरलांजी जनपद के चेतरा और पुलपुत्ता में आयोजित शिविर में क्रमशः 72 और 69 आवेदन विभिन्न योजनाओं के प्राप्त किये गए। इसी तरह वारासिवनी जनपद की पंचायत चंगेरा में 14 आवेदन प्राप्त किये गए है।

वहीं कलेक्टर कार्यालय में जनसम्पर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी का अवलोकन नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर कलेक्टर मृणाल मीना, एडीएम जीएस धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों ने किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष ठाकुर ने प्रदर्शनी का फीता काटकर औपचारिक शुभारम्भ किया। इस प्रदर्शनी में उन योजनाओं को भी रेखांकित किया गया है। जिनमें शासन द्वारा 1 वर्ष में उत्कृष्ठ कार्य किया गया है। साथ ही अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text