Breaking
Tue. Aug 5th, 2025

देहात इंडिया द्वारा गोकुलपुर गाँव मे खुली बैठक आयोजित

By News Desk Dec 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रुपईडीहा ,बहराइच। गोकुलपुर गाँव मे देहात इंडिया द्वारा गोकुलपुर गाँव मे देहात इंडिया के पंछी कार्यक्रम अंतर्गत नगर पंचायत रुपैडीहा के ग्राम गोकुलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मे समूह की महिलाओ, बच्चे, स्थानीय हितेषीयो तथा किशोर, किशोरियो के साथ साथ खुली बैठक का आयोजन किया गया। आप को बताते चले गोकुलपुर गाँव मे इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए देहात इंडिया की मास्टर ट्रेनर सरिता ने प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात देहात इंडिया के मास्टर फ़िरदौस खान ने प्रजनन स्वास्थ्य तथा व्यापक योनिकता शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की और बताया की किसी बालक या बालिका की आयु मे वृद्धि के साथ साथ उसके शरीर मे होने वाले परिवर्तन तथा प्रभावो पर प्रकाश डालता है। इसी क्रम मे प्रार्थक विद्यालय के सहायक सुबोध कुमार जी ने बालिका शिक्षा के महत्व तथा आवश्यकता आवश्यकता पर बल दिया अंत मे मास्टर ट्रेनर फ़िरदौस ने
लैंगिक भेदभाव कैसे समाज में महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करता है और कैसे यह समाज के विकास में बाधा उत्पन्न करता है। तथा महिला अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक संकल्प भी लिया गया। महिलाओं ने लैंगिक भेदभाव के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया और समाज में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए काम करने का वादा किया। तथा इसका उद्देश्य लैंगिक भेदभाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना। अंत मे फ़िरदौस जी ने सभी को धन्यवाद कहते हुए कार्यक्रम समाप्त होने के घोषणा की। इस दौरान देहात इंडिया के सरिता उपस्थित रही।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text