अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। विदिशा पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित काशवानी जी के द्वारा फरार आरोपियों एवं गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में लगातार थाना क्षेत्र के फरार आरोपियों की धर पकड़ की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे व एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में हत्या के प्रयास में ईनामी आरोपी भानु उर्फ प्रताप भानु दांगी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आज दिनांक को 6 माह से फरार 5000 रुपए की इनामी आरोपी भानु उर्फ सब्बू उर्फ प्रताप भानु दांगी पिता चंद्रभान दांगी उम्र 32 साल निवासी बिशनपुर थाना कुरवाई हाल सिरोंज चौराहा बासौदा को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेजा गया ।
अपराध क्रमांक 190/24 “धारा 307, 294, 506, 34, भादवि इजाफा धारा 25,27 आयुध अधिनियम
आरोपी 1. भानु उर्फ सब्बू उर्फ प्रताप भानु पिता चंद्रभान दांगी उम्र 32 साल निवासी बिशनपुर थाना कुरवाई हाल सिरोंज चौराहा बासौदा
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 12 जून 2024 को थाना नटेरन के अंतर्गत ग्राम जोगीकीर्रोदा में फरियादी राजा दांगी निवासी राय मुडरा के साथ जमीनी विवाद पर से आरोपी भानु दांगी तथा विश्राम हाडा द्वारा गंदी-गंदी गालियां दी व जान से मारने की नियत से कट्टा से फायर किया। जो राजा दांगी के बाएं पैर की पीडली में गोली लगकर आर-पार हो गई। रिपोर्ट पर से थाना नटेरन पुलिस द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्तसमय आरोपी विश्राम हाडा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी भानु दांगी घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी की लगातार प्रयास किया जा रहे थे ।
“विशेष भूमिका” : निरीक्षक आशुतोष सिंह, सउनि घूमन सिंह, प्रआर 154 कमल सिंह, आर 229 धर्मेन्द्र सिह,आर 921 रवि जाट, आर 738 जय प्रकाश गुर्जर, आर 1020 प्रदीप अलावा, आर 327 धर्मेन्द्र अहिरवार, आर 676 धर्मवीर सिह, आर विमल चौहान, आर अंकुश जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।