नारायण दास मंदिर से निकाली गई ऐतिहासिक शोभा यात्रा
अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच। जनपद के नगर पंचायत जरवल के अग्रवाल मोहल्ला स्थित नारायण दास मंदिर मे आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के बीच भगवान राम जानकी व खाटू श्याम जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पालकी मे आराध्य देवो की नगर मे ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई।जो 22 जनवरी मे होने वाली अयोध्याधाम मे बालरूप प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की याद यहां जरूर तरोताजा कर गई।बताते चलें शोभा यात्रा मे जगह जगह पालकी मे मूर्तियो पर पुष्प वर्षा और आरती का मनोरम दृश्य देख शोभा यात्रा मे चल रही महिलाओ के साथ पुरुषो ने राम के साथ श्याम के गगन भेदी उदघोष से पूरा कस्बा श्याममय हो गया।

शोभा यात्रा के समापन के बाद नारायण दास मंदिर व अग्रवाल कैम्पस मे भंडारे का आयोजन किया गया।उसके उपरान्त मंदिर में श्याम भजन का कार्यक्रम चला जिसमे श्याम प्रेमी नर नारियों ने बाबा श्याम के भजनों पर खूब नाचे शोभा यात्रा मे भी लोग अपने को थिरकने से रोक नही पाए।बताते चले उक्त धार्मिक अनुष्ठान सचिन गर्ग उर्फ बंटू की अगुवाई मे संपन्न हुआ।इस अवसर पर निकाय की ई ओ खुशबू यादव, राकेश अग्रवाल,सेठ कृष्ण मुरारी अग्रवाल,विजय सर्राफ,मुकेश अग्रवाल, परमेश अग्रवाल, सचिन गर्ग ,अश्वनी कुमार पिंटू,अमन अग्रवाल,विकास अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,जगदीश प्रसाद कनौजिया, विकास राजपूत,हरी ओम चौरसिया, घनश्याम चौरसिया,राजेंद्र कुमार, आर्यन सिंह, सिद्धांत सिंह, राहुल चौरसिया,सतेन्द्र वर्मा,रमेश जयसवाल, पिन्टू शिल्पकार, संतोष कुमार श्रीवास्तव, पंकज सैनी,सचिन सोनी लकी, डा.अस्मित रस्तोगी उर्फ शिवम,पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष अशोक सोनी, आदि हजारों श्याम भक्त व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
बाक्स
पांच विद्वान ब्राह्मणों ने मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा
बहराइच।मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा के समय मूर्तियो को जलाधिवास, दुग्धाधिवास,अन्नाधिवास ओषाधिवास वस्त्राधिवास धुपाधिवास पुष्प अधिवास आदि करवाने के लिए पांच ब्राह्मणों मे मुख्य आचार्य रामनारायण मिश्र { बब्बू पंडित } अनुपम मिश्र { शास्त्री } अखिलेश मिश्र { शास्त्री } आकाश मिश्र { शास्त्री }अभिषेक मिश्र ने वैदिक मंत्रोचारण कर कार्यक्रम को सफल कराया।
subscribe our YouTube channel

