Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपी पति गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। खुर्शीद निवासी ग्राम डाडौला थाना सेक्टर-29 जनपद पानीपत(हरियाणा) की बहन सोनी की शादी कैराना कोतवाली क्षेत्र के गाँव मलकपुर निवासी मुनव्वर से हुई थी। आरोप है कि मुनव्वर व उसके माता-पिता विवाहिता सोनी को लगातार परेशान करते आ रहे थे, जिसके चलते विगत 05 अक्टूबर 2024 को सोनी ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के सम्बंध में पुलिस ने कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया था। रविवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार महिला अपराधों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे है। अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहे मृतका के पति मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text