अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल द्वारा अर्काडिया स्कूल में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राइमरी कक्षा के स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें अच्छे खान-पान की सलाह दी गई तथा उन्हें साफ-सफाई रखने की अहमियत से अवगत कराया गया। चिकित्सकों की टीम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर वीरेंद्र सेमवाल द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा चिकित्सा शिविर की टीम में अन्य बाल रोग चिकित्सक, आहार रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ भी शामिल रहे।



इस शिविर में जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहा। सुभारती अस्पताल के प्रचार- प्रसार प्रमुख डॉ प्रशांत कुमार भटनागर ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया। अर्काडिया स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर गुरप्रीत कोहली ने समस्त सुभारती शिविर टीम का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।