Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

महाविद्यालय में वृहद रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

By News Desk Nov 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई, नेशनल कैडेट्स कॉर्पस (एनसीसी) एवम एचडी एफ़सी बैंक कैराना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों , एनसीसी कैडेट्स और नगर वासियों ने उत्साहपूर्व रक्तदान शिविर में प्रतिभागिता कर रक्तदान किया। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह ने रक्तदान शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान करने से दोहरा लाभ होता है। स्वयं के रक्त को भी पुनर्निर्मित होकर शोधन करने के साथ साथ किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाकर पुनीत कार्य भी होता है। बाटनी विभाग के प्रभारी डा राकेश कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर को की भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं,तनाव कम होता है, एक स्वस्थ हृदय और संवहनी प्रणाली का विकास होता है और ब्लड प्रेशर व दिल के दौरे का जोखिम कम होता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका कैराना के चेयरमैन शमशाद अंसारी ने युवा रक्तदाताओं की सराहना की तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। एचडीएफसी बैंक,कैराना के प्रबंधक नीरज अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है।

समाज के जिम्मेदार और जागरूक नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। एचडीएफसी बैंक स्टाफ विपिन मित्तल, एरिया ऑपरेशन मैनेजर जीएलओ, गौरव कुमार उप प्रबंधक जीएलओ, मो. शाकिर, गौरव कुमार, प्रीतम सिंह तथा सर्वोदय ब्लड बैंक, शामली अंशुल संघल, आकाश, काजल, साक्षी का रक्तदान शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। डा डाली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने बताया कि युवा देश का वर्तमान और भविष्य है और यह अत्यंत सुखद है कि वह सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहकर और अपना सकारात्मक योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के लगभग तीस छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया है। वृहद रक्तदान शिविर में कुल 98 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डा योगेंद्र पाल सिंह, डा राकेश कुमार, डा दीपक कुमार ने रक्तदान कर महादान किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text