Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

09 प्रकरणों में आबकारी विभाग की कार्यवाही,डिब्बों एवं बोरियों में भरा 1210 किलो महुआ लाहन किया जब्त

By News Desk Nov 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। मंगलवार को आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा ग्राम पीपरटोला के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर डिब्बों एवं बोरियों में भरा हुआ लगभग 760 किलो लाहन जप्त कर 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। वहीं बैहर पश्चिम में भांडेर करवाही मे डिब्बे में भरा लगभग 450 किलो लाहन जप्त कर 06 प्रकरण पंजीबद्ध किया सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया।

जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 1,21,000 रूपये है। कार्यवाही मे वृत प्रभारी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, उपनिरीक्षक मायावती मरावी, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए, लखन चौधरी, मार्को विशाल आरिफ खान उपस्थित रहे l

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text