Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

एचबीवाईसी के पंचम् बैच का हुआ शुभारंभ

By News Desk Nov 29, 2024
Spread the love

छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम में आशा एवं आंगनबाड़ी की अहम भूमिका: अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

बदायूं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां में छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पंचम् बैच का आज चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीयूष सिंह यादव एवं राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से दीपक जला कर किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीयूष सिंह यादव ने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत आशा छोटे बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति में सुधार लाकर विभिन्न कार्य कर सकेंगी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम का परिचय कराते हुए आवश्यकता पर चर्चा की तथा आशा, आंगनबाड़ी, संगिनी और एएनएम की भूमिका सहित उत्तरदायित्व पर चर्चा कर कहा कि छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम में आशा एवं आँगनबाड़ी की अहम भूमिका है। तोमर ने गृह भ्रमण की योजना की जानकारी दी। इससे पूर्व राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा परिचय कराते हुए प्रशिक्षण के नियम पर चर्चा कर प्रतिभागियों को चार समूह में बांटकर दायित्वों को सौंपा और प्री टेस्ट कराया।

डॉक्टर वी के जौहरी सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारी ने जल स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा गृह भ्रमण के दौरान उपयोग किए जाने वाले आशा जाब ऐड एवं टूल्स का परिचय कराते हुए एच बी वाई सी कार्ड, नया मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड के विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए आईपीसी एवं व्यवहार परिवर्तन संचार कौशल पर चर्चा करते हुए खेल के माध्यम से समझाया। प्रथम दिवस में डीसीपीएम, बीसीपीएम आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से एएनएम सुमन कुमारी, आशा संगिनी चंचल शर्मा, आशा सरोज वती, गुड्डो देवी, कमला देवी, निरेश देवी, माया देवी, अनीता, गुलशन जहां, मुन्नी देवी, मुनीशा, छाया, नाजरीन, राखी, दयावती, राजमुखी, विनीता रानी, भावना, क्रांती, रिंकी देवी, वीरवती, अमीना, फूलवती, उषा शर्मा, नीता सहित अन्य आशा, संगिनी, एएनएम ने पंजीकृत होकर प्रशिक्षण सामग्री के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text