अतुल्य भारत चेतना
संतोष पांडेय
सुल्तानपुर। मंगलवार को एस डी एम सदर विपिन द्विवेदी एक्शन मोड में दिखे।उन्होंने तहसील क्षेत्र के ताज ब्रिक फील्ड अमहट ताज खानपुर का निरीक्षण का पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र, जी एस टी अभिलेख सहित अन्य कागजातो का किया निरीक्षण।बोले एसडीएम सभी भट्ठा मालिक हर हाल में 30 नवम्बर तक जमा करे लॉयल्टी, अन्यथा होगी असुविधा।