अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत दौरानी में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सहरिया हितग्राहियों के आवेदन व उनकी समस्याओ की सुनवाई की गई। शिविर में एसडीम पोहरी मोतीलाल अहिरवार, जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में पीएम जनमन आवास, पात्रता पर्ची, पोषण आहार, सम्बल, नामांतरण, बंटवारा, पानी, विद्युत आदि से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन के द्वारा पोहरी ब्लॉक की दूरस्थ पंचायत दौरानी का निरीक्षण किया गया था, जिसमें सहरिया हितग्राहियो ने शासन की विभिन्न योजनाओ के लाभ ना मिलने की शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर रवींन्द्र कुमार चौधरी ने एसडीएम पोहरी और सीईओ पोहरी को शिविर लगाकर एक एक सहरिया ग्रामीण की समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में बुधवार को दौरानी पंचायत में पीएम जनमन लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम पोहरी और सीईओ पोहरी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। एसडीएम पोहरी के द्वारा शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु 7 दिवस का समय सभी विभाग प्रमुखों को दिया।