बालाघाट में इंटर्नशिप के लिए 62 इंटर्न ने स्वीकारा ऑफर
2 दिसम्बर से इंटर्न होगी प्रारम्भ, पीएम करेंगे संवाद
अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। इंटर्नशिप स्कीम का बालाघाट में क्रियान्वयन प्रारम्भ हो गया है। इस योजना में इंटर्नशिप करने वाले 62 विद्यार्थियों ने ऑफर स्वीकार कर लिए है। स्वीकारने के साथ ही उन्हें सूचित कर दिया गया है। इंटर्नशिप योजना की पहली बेच 2 दिसम्बर से विधिवत प्रारम्भ होगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना में ऑफर स्वीकारने वाले विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। बालाघाट में चयनित होने वाले 2 युवाओं से संवाद प्रस्तावित है। यह आयोजन मॉयल में आयोजित होगा। कलेक्टर मृणाल मीना ने बुधवार को इंटर्नशिप का ऑफर स्वीकारने वाले युवा उम्मीदवारों से चर्चा की। कलेक्टर मीना ने किरनापुर में बम्हनी के अमित पटले, एकोडी की स्वाति लांजीकर और लालबर्रा में कटंगझरी के अनिरुद्ध कुमरे से उनकी शिक्षा व परिवार तथा परिवार में शासन की विभिन्न योजनाओं के प्राप्त होने वाले लाभ के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इंटर्नशिप के सम्बंध में स्थान के बारे में जाना। अमित पटले ने स्थानीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय से सिविल में डिप्लोमा किया है। वही स्वाति ने मैकेनिकल ब्रांच में डिप्लोमा पाया। जबकि अनिरुद्ध ने स्थानीय आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में तकनीकी ज्ञान पाया है। इस दौरान जिपं सीईओ अभिषेक सराफ, मॉयल के जनरल मैनेजर राजेश सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।


जिले में इंटर्नशिप के लिए 96 पद
पीएम इंटर्नशिप योजना में बालाघाट जिले में 96 पद प्राप्त हुए है। पॉलीटेकनिक महविद्यालय के प्राचार्य सोनवे ने बताया कि 96 पदों पर इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। जिले में 203 युवाओ का चयन हुआ। इनमें से 61 युवाओं ने ऑफर स्वीकार किया है। 42 युवा बालाघाट जिले के है। जबकि 130 का जवाब अभी भी पेंडिंग है।
इंटर्नशिप के दौरान 5000 हजार रुपये मिलेगा स्टायफण्ड और एकमुश्त 6000 रुपये मिलेंगे
पीएम इंटर्नशिप योजना में 12 माह की इंटर्नशिप के दौरान इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 5000 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। इसी तरह इंटर्नशिप के बाद एकमुश्त 6000 हजार रुपये भी प्रदान किये जायेंगे।