Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

एसएसबी ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

By News Desk Jan 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा की सीमा चौकी चितलहवा के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाला ग्राम चितलहवा एवं निधिपुरवा में मानव चिकित्सा शिविर ओपीडी का आयोजन कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें डॉक्टर आकिब अजाज जीडीएमओ द्वारा 43 ग्रामीणों का चिकित्सीय जांच कर चिकित्सीय टीम के द्वारा निःशुल्क दवाई वितरित की गई।

इस शिविर के आयोजन से ग्राम चितलहवा एवं निधिपुरवा के ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस अवसर पर डॉ.आकिब अजाज जीडीएमओं के द्वारा ठण्ड के मौसम में फैल रहे संक्रमण और उससे उत्पन्न बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया एवं साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट अशोक कुमार कुंडु , ग्राम प्रधान रजनी देवी के साथ अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text