मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अतुल्य भारत चेतना
तरुण कुमार
क्योलडिया/बरेली। भदपुरा ब्लॉक से अरुण कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी पैदल मार्च में शामिल हुए।
अरुण कुमार ने पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में मतदाताओं एवं कर्मचारियों को जागरूक रह कर मतदान करने के लिए आह्वान किया एवं बताया कि पुरानी पेंशन शिक्षक एवं कर्मचारीयों के सशक्तिकरण एवं उज्जवल भविष्य के लिए एक आवश्यक मांग के रूप में लेकर के सरकार को उसे अति शीघ्र पूर्ण करना चाहिए।

धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाएगी तब तक संघर्ष सतत् रूप से जारी रहेगा । देश भर से शिक्षक एवं समस्त कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए केवल बुढ़ापे का सहारा ही नहीं बल्कि सामाजिक मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा भी है जिसको लागू किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षक आशीष कुमार ने सरकार से जल्द से जल्द पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। इस दौरान सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
Subscribe our YouTube channel