Breaking
Tue. Jul 1st, 2025

विधायक ग्रेवाल ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर को लिखा पत्र

By News Desk Nov 27, 2024
Spread the love

नेशनल हाईवे पर सरदारपुर एवं राजगढ़ चौकड़ी पर ओवरब्रिज बनाने की रखी माँग

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बुधवार को सड़क एवं परिवहन विभाग के केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी एवं नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सरदारपुर मे भौपावर चौकड़ी एवं राजगढ मे कुक्षी चौकड़ी पर ओवरब्रिज निर्माण करने एवं हाईमास्क लाईट लगाने की माँग रखी। विधायक ग्रेवाल द्वारा मांगोद चौपाटी एवं फुलगाॅवडी मे सर्विस रोड निर्माण करने की माँग भी रखी है। पत्र मे बताया गया है कि इन्दौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर मे कई स्थानों पर रोड क्रासिंग वाले स्थानो पर ओवरब्रिज निर्माण, सर्विस रोड निर्माण की आवश्यकता थी लेकिन ओवरब्रिज निर्माण एवं सर्विस रोड का निर्माण नही होने से आए दिन दुर्घटनाए हो रही है। जिस पर ओवरब्रिज निर्माण एवं सर्विस रोड का निर्माण होने से दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है। साथ ही भोपावर चौकड़ी एवं कुक्षी चौकड़ी पर हाईमास्क लाईट नही होने से रात्रि मे परेशानियां होती है, इसलिए रात्रि मे सुविधा हेतु हाईमास्क लाईट लगाई जाना अत्यंत आवश्यक है। मांगोद मे पुराने मार्ग पर एवं फुलगाॅवडी मे भी सर्विस रोड की माँग लंबे समय से की जा रही है जिस पर विधायक ग्रेवाल ने सक्रियता दिखाते हुए पत्राचार किया है यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text