आज शुद्धात्म नगरी से निकलेगी जिनवाणी पालकी यात्रा, होगा कलशारोहण
अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। शासन नायक महावीर भगवान की जय, तीन कम नौ करोड़ दिगंबर महामुनिराजों की जय, जिनवाणी माता की जय, श्री गुरुमहाराज की जय, वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की जय, घोष से धर्म नगरी गुरैया गुंजायमान हो उठी। मंगलमय प्रसंग था बुधवार के शुभ दिन प्रातः काल की मंगल बेला में वेदी प्रतिष्ठा पर निकाली गई प्रभात फेरी का, जिसमें सकल जैन समाज ने हिस्सा लिया और सभी ने ध्यान सामयिक के साथ मंत्रजप कर श्री तारण त्रिवेणी का पाठ भाव पूजन के माध्यम से जिनशासन का गुणगान किया, पश्चात सभी ने ब्रह्मचारी भैया एवं बहनों के श्रीमुख से वेदी प्रतिष्ठा का सच्चा स्वरूप के साथ मनुष्य जीवन एवं उसकी सार्थकता पर अपने सुंदर विचार रखे जिसका लाभ समाज ने लिया।
ध्वजारोहण के सौभाग्यशाली परिवार –
मंगल महोत्सव के शुभारंभ पर मुख्य कार्यक्रम स्थल समवशरण मंडप शुद्धात्म नगरी में ध्वजारोहण कर मेला नायक बनने का सौभाग्य सतीशकुमार, सुनीलकुमार, अनिलकुमार, स्वर्णिम स्वरित जैन हवेली वाले परिवार को प्राप्त हुआ। जिनके साथ चौदह धर्म ध्वजाओं को फहराने का सौभाग्य सर्वश्री कमलकांत जैन बीना, सतीशचंद जैन सागर, उपेन्द्रकुमार शैलेंद्रकुमार भोपाल, अजीतकुमार जैन नागपुर, अमितकुमार जैन रायपुर, पारसकुमार, शैलेन्द्रकुमार सौरभ जैन पगारा, धनकुमार चिराग जैन गुरैया, डॉ.मोहरचंद जैन ख़मरा, चैनसुख जैन उभेगांव, डॉ. राजेंद्र जैन, सुषमा नीलेश जैन, सरला नवलचंद जैन, पं. धनकुमार नमन नयन जैन, आभाष, विभाष, धर्मेश एवं डॉ. सौभाग्य जैन को प्राप्त हुआ। दोपहर समय मंदिर विधि के पश्चात धर्मध्वज सहित मंगल कलशों सहित जिनवाणी यात्रा निकली गई जो दोनों चैत्यालय जी पहुँचीं, जहाँ विधि विधान पूर्वक माँ जिनवाणी को विराजमान किया गया और चौदह ध्वज फहराकर छत्र – चंबर लगाए गए।


महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि महोत्सव के द्वितीय दिवस आज गुरुवार को प्रातः 5.30 बजे ध्यान, सामयिक प्रभात फेरी, मंत्र जय से महोत्सव का शुभारंभ होगा पश्चात मंदिर विधि, प्रवचन, पात्र भावना के साथ दोपहर 1 बजे से मंदिर विधि, जिनवाणी पालकी शौभायात्रा पश्चात सौभाग्यशाली परिवार द्वारा दोनों मनोहारी चैत्यालयजी पर कलशारोहण किया जावेगा। रात्रि के समय सामूहिक भक्ति, प्रवचन एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें सकल समाज सादर आमंत्रित है।